बलिया। आज दिनाँक 23/03/2023 को जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक का प्रमुख एजेंडा जनपद बलिया में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना रहा । जिसमें सुरहाताल में इको पार्क व भृगु मन्दिर का पर्यटन विकास जो कि परिवहन मंत्री दया शकंर सिंह द्वारा प्रस्तावित है, को अनुमोदित किया गया। साथ ही जनपद बलिया में पर्यटन प्रचार प्रसार हेतु पर्यटन विवरिणी पर्यटन विभाग द्वारा शीघ्र प्रकाशित की जाएगी।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी श्री रविन्द्र मिश्र ने बताया कि जनपद बलिया में पर्यटन विकास हेतु जनप्रतिनिधियों से प्राप्त तीन प्रस्ताव यथा- परासर मुनि आश्रम का सौंदर्यीकरण, श्री वीर कुँवर सिंह शहिद स्मारक व बैरिया में ग्राम सभा मिल्कीपुर में महाराज बाबा के स्थान का निर्माण शासन द्वारा स्वीकृत हो चुका है एवं शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। तीन अन्य प्रस्ताव जिनमें चित्रगुप्त आश्रम का पर्यटन विकास, बाबा मठ का सौंदर्यीकरण व ठकुरी बाबा मठ का पर्यटन विकास शासन द्वारा शीघ्र स्वीकृत होगा।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकरी, पर्यटन विभाग के अनिल सक्सेना व रविशंकर त्रिपाठी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments