बलिया। जिला जेल परिसर में अमर शहीद राजकुमार "बाघ" का शहादत दिवस पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया तथा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री जवाहर पासवान पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बलिया द्वारा किया गया। मुख्य वक्ताओं में पूर्व विधायक श्री गोरख पासवान, राजनारायन पासवान (पूर्व प्रधान) डा० लक्ष्मण पासवान (सेवा निवृत्त), दिनेश पासवान, वरिष्ठ नेता, नन्दलाल पासवान देवरिया, डा० अभय पासवान आदि ने अपने समाज की उन्नति एवं संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। भारी भीड़ में यह संकल्प लिया गया कि अगले साल इससे भी बढ़कर कार्यक्रम किया जायेगा। यह कार्यक्रम करने में संयोजक मण्डल के सक्रिय सदस्य श्री जितेन्द्र पासवान, श्री अजीत पासवान, पूर्व महामंत्री, श्री अरमान पासवान, आसनारायण पासवान, सुनील पासवान, नवनीत पासवान आदि रहे। सभा का संचालन श्री मुन्ना पासवान अध्यापक द्वारा किया गया।
0 Comments