बलिया : राजनीतिक पुरोधा व प्रखर वक्ता थे बाबू गंगा प्रसाद सिंह


संवाददाता कृष्णकांत पांडेय 

बलिया। आज दिनांक 18 मार्च 2023, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक बाबू गंगा प्रसाद सिंह की 55 वी पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गोष्टी के जरिए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।

वक्ताओं ने कहा कि बाबू गंगा प्रसाद सिंह एक कुशल राजनीतिक पुरोधा व प्रखर वक्ता थे जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सीबी गुप्ता के संपर्क में आने पर नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में आए व रसड़ा के प्रथम विधायक बने रसड़ा विधानसभा के लगातार 10 वर्षों तक नेतृत्व कर बेल्थरा विधानसभा से लगातार तीसरी बार 1962 में विधायक बने,

वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सिंह एक त्याग पुरुष के नाम से भी जाने जाते हैं जब स्व० सिंह 1967 का चुनाव बहुत ही कम मतों से पराजित हुए तब तत्कालीन सरकार उन्हें एमएलसी मनोनीत कर विधानसभा भेजने की तैयारी में जुट गई जिसकी जानकारी स्व० सिंह को होते ही उन्होंने यह कहते हुए इस पद को ठुकरा दिया की जनता ने मुझे अस्वीकार किया है और वही जनता जब तक मुझे स्वीकार नहीं करती तब तक मैं पीछे के रास्ते से नहीं आऊंगा ।

स्वर्गीय बाबू गंगा प्रसाद सिंह देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अंग्रेजों द्वारा 28 नवंबर 1942 को गिरफ्तार कर वाराणसी के सेंट्रल जेल में रखा गया व 21 अक्टूबर 1945 को रिहा किया गया, ऐसे महापुरुषों के दिखाए हुए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर पाठक सत्य प्रकाश उपाध्याय मुना राजेंद्र चौधरी श्रीमती उषा सिंह फुल बदन तिवारी अमित दुबे रूपेश चौबे विवेक ओझा शाहिद अली खान राहुल चौबे आनंद विक्रम सिंह मयंक त्रिपाठी नीरज श्रीवास्तव पिंकू राज प्रकाश रमन खरवार आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया संचालन जैनेंद्र पांडे मिंटू व सब के प्रति आभार स्व० बाबू गंगा प्रसाद सिंह के पौत्र सागर सिंह राहुल ने किया।




Comments