कोडरमा-झरही रेलखंड का सीआरएस ने किया निरीक्षण स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक संपन्न


हाजीपुर: 27.03.2023। संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल श्री सुवोमोय मित्रा ने आज कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना (65 किमी) के अंतर्गत नवनिर्मित कोडरमा-झरही रेलखंड (17 किमी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। 



विदित हो कि 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 24 किमी लंबे तिलैया से खरौंध तक निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है तथा 17 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिनांक 27.03.2023 को सीआरएस निरीक्षण किया गया। शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है।

  (वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments