बलिया: होली और शब-ए- बरात के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन और शब-ए-बारात त्यौहार दोनों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। सम्भावित समस्याओं के बारे में शांति समिति के एक-एक सदस्यों से जानकारी ली। सदस्यों ने सुझाव दिया कि होलिका दहन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि सड़क के बीचो-बीच में न जलाया जाए। इससे न केवल सड़क खराब होती है, बल्कि आने जाने में भी व्यवधान उत्पन्न होता है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अराजक तत्वों को पहले से ही चिंहित करके पाबंद करने की कार्यवाही कर ली जाए। खासकर शराबियों पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने मातहतों को निर्देश दिया कि अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर लें, क्योंकि त्यौहार के दिन अचानक घटना होने पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो सकती है। होलिकादहन के समय अग्निशमन गाड़ियों और बालू आदि की व्यवस्था कर ली जाए, जिससे कहीं पर आगजनी की समस्या होने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अवैध शराब बनाकर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने का प्रयास करते हैं। आबकारी विभाग उस पर कड़ी नजर रखें।
इस अवसर पर एडीएम राजेश सिंह, सीआरओ अनिल अग्निहोत्री, सीएमओ जयंत कुमार के अलावा शांति समिति के सदस्य हाजी अफसर आलम, साहित्यकार शिवकुमार कौशिकेय आदि उपस्थित थे।
0 Comments