प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 2378 करोड़ 32 लाख की धनराशि की गई स्वीकृत


लखनऊ: 02 मार्च 2023। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशो के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत भारत सरकार से प्रशासनिक मद रहित प्राप्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के द्वितीय अंश (रिलीज ऑफ सेकेण्ड ट्रेन्च ऑफ फर्स्ट इन्स्टॉलमेण्ट इक्सक्लूडिंग एडमिनिस्ट्रेटिव फण्डस्) की धनराशि रूपये 154947.74100 लाख (रूपये एक हजार पाँच सौ उन्चास करोड़ सैंतालीस लाख चौहत्तर हजार एक सौ मात्र) के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-13 में प्राविधानित केन्द्रांश की अवशेष धनराशि रूपये 142699.30875 लाख (रूपये एक हजार चार सौ छब्बीस करोड़ निन्यानबे लाख तीस हजार आठ सौ पचहत्तर मात्र) एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की अवशेष धनराशि (रूपये 95132.86917 लाख रूपये नौ सौ इक्यावन करोड़ बत्तीस लाख छियासी हजार नौ सौ सत्तरह मात्र) कुल धनराशि रूपये 237832.17792 लाख (दो हजार तीन सौ अठहत्तर करोड़ बत्तीस लाख सत्तरह हजार सात सौ बानबे मात्र) की वित्तीय स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी है। 

इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश यह निर्देश दिए गए कि स्वीकृत धनराशि का व्यय अनुमोदित परियोजना/ योजना के दिशा निर्देशों/ गाइडलाइंस एवं संगत नियमों के अनुसार किया जाए।उप मुख्यमंत्री ने कहा  है कि ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा संबंधित जनपदों की मांग/ आवश्यकता का परीक्षण करते हुए धनराशि आवंटित की जाएगी। 

उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि स्टेट नोडल बैंक अकाउंट से पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में शीघ्रातिशीघ्र अंतरित की जाय।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी।



Post a Comment

0 Comments