जनपद जौनपुर के विकास भवन में लिफ्ट लगाये जाने हेतु रू 12.50 लाख की अवशेष/द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति की गयी प्रदान


लखनऊ: 2 मार्च 2023। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद जौनपुर के विकास भवन में लिफ्ट लगाए जाने हेतु रुपया 12.50 लाख की अवशेष/द्वितीय किस्त की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि  जनपद जौनपुर के विकास भवन में लिफ्ट लगाये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के विद्युत/यांत्रिक खण्ड, आजमगढ़ द्वारा लिफ्ट लगाये जाने के कार्य हेतु धनराशि 24.14 लाख एवं लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड- जौनपुर द्वारा लिफ्ट के मशीन रूम में सिविल कार्य हेतु धनराधि 1.36 लाख अर्थात् कुल आंकलित लागत रू0 25.50 लाख (रुपये पचीस लाख पचास हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत करते हुए वर्ष 2021-22 में रू0 12.75 लाख (रुपये बारह लाख पचहत्तर हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की गयी थी। परियोजना हेतु अवमुक्त की गयी धनराशि के उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं अन्य संगत अभिलेखों के प्राप्त होने के फलस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2022- 23 में जनपद जौनपुर के विकास भवन में लिफ्ट लगाये जाने हेतु द्वितीय/अन्तिम किश्त के रूप धनराशि रू12.75 लाख( रूपये बारह लाख पचहत्तर हजार मात्र) की स्वीकृति  प्रदान  की गयी है।

बी एल यादव

सूचना अधिकारी।



Comments