दुबहर, बलिया। FLN प्रशिक्षण के मानदेय सहित शिक्षक समाज से जुड़ी अनेक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद बलिया द्वारा पूर्व निर्धारित धरना-प्रदर्शन के तहत सोमवार, 12 जनवरी को बीआरसी प्रांगण दुबहर में प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के क्रांतिकारी मंत्री आदरणीय समरजीत बहादुर सिंह जी के नेतृत्व में सुशील चौबे जी एवं अमरेश सिंह जी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में FLN प्रशिक्षण का मानदेय शीघ्र प्रदान किए जाने, शिक्षामित्रों की सेवा सुरक्षा, मानदेय वृद्धि तथा अन्य लंबित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इस मौके पर जिलामहामंत्री शशिकांत चौबे ने कहा कि शिक्षामित्र वर्षों से शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ बने हुए हैं, लेकिन उनके अधिकारों की लगातार अनदेखी हो रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा*



0 Comments