अंबाला कैंट स्टेशन पर आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के 02 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव


हाजीपुर: 16.03.2023। उत्तर रेलवे के अम्बाला कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 07 के वाशेबुल एप्रोन के मरम्मत एवं टूटे हुए स्लीपर को बदलने हेतु दिनांक 17.03.2023 से 10.04.2023 तक प्लेटफॉर्म सं. 07 पर परिचालन ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण पूर्व मध्य रेल की 01 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है तथा 01 जोड़ी ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा जिनका विवरण निम्न प्रकार है - 

रद्द ट्रेनें :- 

1. गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन- मंगल, शुक्र एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 मार्च, 02, 04, 07, एवं 09 अप्रैल, 2023 को जयनगर से रद्द रहेगी। 

2. गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन- बुध, शुक्र एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 मार्च, 02, 05, 07, एवं 09 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से रद्द रहेगी। 

परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें  :-

1. गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस - (सप्ताह में तीन दिन- सोम, गुरू एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 मार्च, 02, 03, 06, एवं 09 अप्रैल, 2023 को सहरसा से खुलने वाली 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-जाखल-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलायी जाएगी।

2. गाड़ी सं. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस - (सप्ताह में तीन दिन- बुध, शनि एवं रविवार को परिचालित की जाने वाली) 18, 19, 22, 25, 26, 29 मार्च, 01, 02, 05, 08 एवं 09 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से खुलने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी-जाखल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी।

 (वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments