बलिया : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा


निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

बलिया: जनपद के प्रभारी मंत्री आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, पानी, शिक्षा व सड़क सम्बन्धी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट जिले में चल रहे हैं, उनकी प्रगति में तेजी बनी रहे। समय-समय पर निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभाग की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित कराए जाए कि मरीज को बाहर से दवा ना लिखी जाए। सड़क के सम्बन्ध में लोनिवि के एक्सईएन को निर्देश दिया कि जहां सड़क निर्माण हो रही हो उसकी गुणवत्ता को हमेशा देखते रहें। निर्धारित समय में कार्य पूरे हों। गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था पर भी नजर रखी जाए। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि एक बार पूरे शहर की नालियों की सफाई अभियान चलाकर कराएं। शहर में सफाई का ध्यान रखें। कायाकल्प अभियान की जानकारी ली। बैठक में डीएम सौम्या अग्रवाल, एसपी राजकरण नैय्यर, सीडीओ प्रवीण वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सीएमओ डॉ जयंत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 





Comments