बलिया : अधिकारी-कर्मचारी जनता के बीच जाएं : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु'


बलिया: जनपद के दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने नगर के बहादुरपुर बिंद बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनहित के मामलों को लेकर स्पष्ट कहा कि फरेब का कागज नहीं चलेगा। अधिकारी-कर्मचारी जनता के बीच जाएं। उनकी बात सुनें और योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाएं। 


निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाओं ने राज्यमंत्री श्री दयालु को अपनी पेंशन नहीं मिलने सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री श्री दयालु सबकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ करने लगे। कहा कि यहां जो भी फरियादी हैं, उनकी सभी समस्याओं का समाधान दो दिन में करके मुझे अवगत कराएं। इस दौरान मंत्री ने दलित बस्ती का निरीक्षण कर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए।

प्रावि का किया निरीक्षण, एमडीएम चख परखी गुणवत्ता


प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने प्राथमिक विद्यालय जिराबस्ती का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लासरूम में जाकर बच्चों से बातचीत कर पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद रसोईघर में जाकर वहां की व्यवस्था देखी। बच्चों के लिए बन रहे एमडीएम को चखा। निर्देश दिया कि एमडीएम की गुणवत्ता के प्रति हमेशा गंभीर रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह को निर्देश दिया कि विद्यालयों में लगातार भ्रमण कर बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, धर्मेंद्र सिंह के अलावा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम सदर प्रशांत नायक आदि साथ थे।



Comments