पटना-थावे-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार


हाजीपुर: 13.02.2023। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और थावे के बीच चल रही स्पेषल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। पटना-थावे स्पेशल का परिचालन अब 31.03.2023 तक किया जायेगा।

गाड़ी सं. 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल जिसका परिचालन पहले 13.02.2022 तक किया जाना था, उसके 46 फेरे की वृद्धि करते हुए 14.02.2023 से 31.03.2023 तक परिचालित की जायेगी। 


(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।




Post a Comment

0 Comments