हाजीपुर-13.02.2023। मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना फास्ट मेमू का टेकाबिगहा, करौटा एवं बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर 01-01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments