लखनऊ 01 फरवरी 2023 : पूर्वात्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित प्रथम सेमीफाइनल मैच सिक्योरिटी हंटर्स व मैकेनिकल मावरिक्स के मध्य खेला गया। मैकेनिकल मावरिक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सिक्योरिटी हंटर्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 05 विकेट खोकर 161 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें राम आशीष ने 52 रन, संतोष यादव ने 36 रन , अमित सिंह ने 25 रन व निखिल कुमार ने 19 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल मावरिक्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपचन्द ने 03 विकेट व रोहित ने 01 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मावरिक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 06 विकेट खोकर 155 रन ही बना पायी। मैकेनिकल मावरिक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अरविन्द कुमार ने 38 रन, मनीष यादव ने 35 रन, पवन कुमार ने 29 रन व दीनचन्द ने 16 रनों योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित सिंह व जय सिंह ने 02-02 विकेट प्राप्त किये।
सिक्योरिटी हंटर्स ने रोमांचक मुकाबले में मैकेनिकल मावरिक्स को 06 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments