हाजीपुर: 08.02.2023। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का 06 माह हेतु प्रायोगिक आधार पर भुसावल मंडल के खंडवा और बुरहानपुर स्टेशनों के मध्य स्थित नेपानगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 10.02.23 से पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 23.34 बजे नेपानगर स्टेशन पहुँचेगी और 23.35 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह दिनांक 11.02.23 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 23.24 बजे नेपानगर स्टेशन पहुँचेगी और वहां से 23.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments