हाजीपुर: 06.02.2023। भारतीय रेलवे द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के जनवरी माह तक कुल 1243.46 मीलियन टन माल का लदान किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 07 प्रतिशत अधिक है। इससे भारतीय रेल को जनवरी माह तक 135387 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। यह आय पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक प्राप्त राजस्व की तुलना में 16 प्रतिषत अधिक है।
इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के जनवरी माह तक 147.32 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। यह ढुलाई पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.84 प्रतिशत अधिक है। माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 18 हजार 522 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह राजस्व पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले वर्ष के जनवरी माह तक प्राप्त राजस्व की तुलना में 17.53 प्रतिषत अधिक है।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments