बलिया : एआरटीओ अरुण कुमार राय ने की सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना


बलिया। जनपद में सरकार के मंशा के अनुरूप परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में आज एआरटीओ बलिया अरुण कुमार राय ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। 

इस मौके पर श्री राय ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है सड़क पर दो पहिया बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें जिससे आप सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही सड़कों पर अपने वाहनों को तेज रफ्तार से न चलाए निर्धारित गति के अंतर्गत ही वाहनों को चलाए, कोहरे की स्थिति में फॉग लाइट एवं डिपर के साथ हॉर्न का उपयोग करें व यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि ज़िन्दगी अनमोल है। 

इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व सभासद शकील अहमद, ब्लाक प्रमुख हनुमानगंज, यात्री कर अधिकारी आर. पी. गौतम, आरआई राज भुषण, विक्रम कुमार सिन्हा एवं समस्त कार्यालय कर्मचारी के साथ सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments