जेएनसीयू में अंग्रेजी विभाग द्वारा संपादित वॉल मैगजीन (भिन्न पत्रिका) "अनुकृति" का हुआ शुभारंभ


बलिया। तीन दिवसीय कला महोत्सव के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में दूसरे दिन अंग्रेजी विभाग द्वारा संपादित वॉल मैगजीन (भिन्न पत्रिका) "अनुकृति" का कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय द्वारा उद्घाटन किया गया। यह पत्रिका एम०ए० प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों मनीष सिंह, शिवम शुक्ला, कृति सिंह, तोशी एवं नम्रता पटेल द्वारा तैयार किया गया। 


इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अजय कुमार चौबे तथा डॉ० नीरज कुमार सिंह, डॉ० दिलीप मद्धेशिया सहित शैक्षणिक निदेशक डॉ० पुष्पा मिश्रा, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० प्रियंका सिंह सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग में वॉल मैगजीन की शुरुआत करके छात्र– शछात्राओं में सृजन विकसित कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments