बरेली 11 जनवरी, 2023: इज्जतनगर मंडल नियमित रुप से बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है। इज्जतनगर मंडल पर अप्रैल से दिसम्बर, 2022 के दौरान संम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल पर चलाये गये सघन टिकट जांच अभियानों के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-2023 की तृतीय तिमाही के अंत तक 1,96,352 उच्च प्रभार के मामले पकड़ने में सफलता प्राप्त की जोकि गत्वर्ष की इसी अवधि में पकड़े गये 95,375 की तुलना में 105.8 प्र्रतिशत अधिक है।
उच्च प्रभार के मामलों से प्राप्त आय में भी वर्ष 2022-2023 की तीसरी तिमाही के अन्त तक रुपये 11.67 करोड़ रेल राजस्व प्राप्त हुआ जोकि गत्वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त रुपये 5.52 करोड़ की तुलना में 111.2 प्रतिशत अधिक है।
इसी प्रकार वर्ष 2022-23 के तीसरे तिमाही के अन्त तक बिना बुक सामान के 306 मामले पकड़े गये जोकि गत्वर्ष की इसी अवधि में पकड़े गये 280 मामले की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है। बिना बुक सामान के मामलों से वर्ष 2022-23 के तीसरी तिमाहीे के अन्त तक रुपये 29,687/- राजस्व प्राप्त हुआ जोकि विगत वर्ष में प्राप्त रुपये 22,239/- की तुलना में 33.4 प्रतिशत् अधिक है। भविष्य में भी टिकट जांच अभियान सतत प्रक्रिया के रूप में जारी रहेगा।
addComments
Post a Comment