गणतंत्र दिवस-2023 : पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियां एक नजर में


प्रिय रेलकर्मी बंधुओं, कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिगण, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं अन्य पदाधिकारीगण, सभी एसोसिएशनों के प्रतिनिधिगण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधिगण, स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों, भाइयों, बहनों एवं उपस्थित प्यारे बच्चों। गणतंत्र की जननी एवं विश्व के प्रथम गणराज्य वैशाली की इस पुनीत धरा से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। 

साथियों, 

आज हमारा रेल प्राकृतिक एवं अन्य चुनौतियों के बावजूद कठोर अनुशासन, परिश्रम, लगन एवं समेकित प्रयास द्वारा मुस्कान के साथ सतत् विकास के मार्ग में अबाध गति से गतिमान है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के मूलमंत्र का निर्वहन करते हुए अप्रैल से दिसंबर तक हमने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। 

-अप्रैल से दिसंबर तक कुल 19 हजार 635 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत तथा रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये लक्ष्य से 4 प्रतिशत अधिक है।  

-इसी अवधि में हमने 132 मिलियन टन माल ढुलाई की है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

-गढ़हरा एवं सिंदरी में 02 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल चालू किये गये एवं 10 नए Goods Shed श भी खोले गए।

-स्क्रैप बिक्री के क्षेत्र में 2022-23 हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये 240 करोड़ रुपये का लक्ष्य जनवरी माह में ही प्राप्त कर लिया गया है।

-भंडार लेखा द्वारा आंतरिक जांच के दौरान 34 करोड़ रूपए की बचत की गयी है, जो भारतीय रेल में सर्वाधिक है।

-संरक्षित रेल परिचालन में विशेष योगदान के लिए वर्ष 2022-23 के दिसंबर माह तक 446 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया है।

-सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत द्वारा 655 कोचों का POH  किया गया, जो लक्ष्य से 21 प्रतिशत अधिक है।

-इस दौरान 809 वैगनों का ROH भी किया गया, जो विगत वर्ष की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक है ।

-RPF  द्वारा कुल 02 करोड़ 56 लाख रूपये जुर्माने के रूप में वसूले गए, 11 करोड़ 33 लाख रूपये के प्रतिबंधित सामानों की बरामदगी, मानव तस्करी के शिकार कुल 1256 बच्चों को उनके परिजनों या नजदीकी NGO कोे सुपुर्द किया गया।

-वर्ष 2022 में RPF  द्वारा 112 रेल यात्रियों के जीवन की रक्षा की गयी तथा 25 गर्भवती महिलाओं को मदद पहुंचायी गयी।

-वर्ष 2022 में RPF  द्वारा अवैध रूप से जंजीर खींचने के आरोप में लगभग 10 हजार लोगों, महिलाओं हेतु आरक्षित कोच में यात्रा करने के आरोप में 11 हजार पुरुष यात्रियों, 576 टिकट दलालों तथा 7289 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया।

-चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 4137 रेल यात्रियों को ट्रेन में त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया गया।

-अभी तक 30 लाख से अधिक लोगों को बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 187 करोड़ रुपये वसूल किये गये हैं।

-स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पूर्व मध्य रेल में भी बढ़-चढ़कर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

-पूर्व मध्य रेल के 07 कर्मचारियों एवं 01 अधिकारी को राष्ट्रीय स्तर पर रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा एक वरीय अधिकारी को राजभाषा रजत पदक हेतु चयन किया गया है। यह हमारे लिए प्रेरणा एवं गर्व का विषय है।

-ऑल इंडिया रेलवे वूमेन कबड्डी चैम्पियनशिप में पूर्व मध्य रेल की टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

आधारभूत संरचनाओं का विकास :  

-चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 45 किलोमीटर नई लाईन, 41 किलोमीटर आमान परिवर्तन तथा 157 किलोमीटर दोहरीकरण का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

-26 किमी लंबे सिद्धवर-सांकी नई रेल लाईन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से 202 किमी लंबे कोडरमा-रांची नई रेल लाईन परियोजना पूर्ण हो गयी है।

-14 किमी लंबे सहदेई बुजुर्ग-अक्षयवटराय नगर रेलखंड का दोहरीकरण पूर्ण हो जाने से 72 किमी लंबा हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण परियोजना पूरा हो गया है।

-सोननगर-पतरातु तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत रजहरा से सिगसिगी तक 21 किमी का सीआरएस निरीक्षण किया जा चुका है। 

-चालू वित्तीय वर्ष में कुल 105 RKM (130 TKM) का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है।

स्टेशनों का पुनर्विकास एवं अमृत भारत स्टेशन योजना :

-स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुजफ्फरपुर एवं गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा 10 अन्य स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत् किया गया है। इसके अलावा स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् प्रत्येक मंडल से 15 स्टेशनों का चयन कर उनको विकसित किया जाएगा। 

यात्री सुविधा :-

-यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 05 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया, 08 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया, 76 ट्रेनों में 114 कोच का स्थायी संयोजन किया गया, 70 ट्रेनों में 4016 कोच का अस्थायी संयोजन एवं 13 जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया।

-चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 06 ट्रेनों के 18 ICF रेकों को LHB रेक में परिवर्तित किया गया तथा विभिन्न गाड़ियों में 20 एसी इकोनॉमी कोच लगाए गए हैं जिससे बर्थों की संख्या में वृद्धि हुई है।

-यात्रियों की सुविधा हेतु चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 05 Lift एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 02 Escalator, 19 स्टेशनों पर FOB, 23 प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, 08 प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण, 30 यात्री शेड एवं 122 लघु यात्री शेड का निर्माण किया गया तथा 09 Pre Fabricated Toilet विभिन्न स्टेशनों पर लगाये गये हैं।

-इस वित्तीय वर्ष में अब तक 9 स्टेशनों पर Train Indication Board, एवं Coach Indication Board, 10 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली तथा 06 स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली लगाये गये हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी :-

-अप्रैल से दिसंबर माह तक 41 अत्याधुनिक ‘‘Three Phase’’ नए लोको का Commissioning किया गया है।

-सिगनल प्रणाली के आधुनिकीकरण के तहत् दिसंबर माह तक 34 स्टेशनों पर Electronic Interlocking,  05 स्टेशनों पर Panel Interlocking तथा 61 लोकेशनों पर ट्रैक सर्किट का कार्य किया गया है।

-साथ ही 26 समपार फाटकों का Interlocking किया गया, 79 समपार फाटकों पर Electric Operated Lifting Barrier तथा 21 पर Sliding Boom लगाए गए। 13 स्टेशनों पर Data Logger, 15 स्टेशनों पर LED Signal तथा 23 स्टेशनों पर IPS लगाए गए।

-हमारे सभी विभागों द्वारा physical ledger के चलन को समाप्त कर सामग्रियों को User Depot Module के portal के digital ledger  पर लिया जा चुका है।

पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण :-

-इस वर्ष 32 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन डीजल इंजन के बदले विद्युत इंजन से प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में डेढ़ लाख से अधिक पौधे भी लगाये गये  हैं। इससे पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण में मदद मिली है।

-सोलर ऊर्जा से लगभग 10 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया जिससे लगभग 29 लाख रुपये की बचत हुई।

-जल संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए दरभंगा, बरौनी एवं धनबाद स्टेषन पर 05 लाख लीटर क्षमता वाली Water Recycling Plant  लगाए गए हैं जबकि ऐसे ही 02 प्लांट दानापुर एवं राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशनों पर पहले से ही कार्यरत हैं।

-ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं उत्तम अपषिष्ट प्रबंधन के लिए बापूधाम मोतिहारी एवं धनबाद स्टेशन को Indian Green Building Council  द्वारा  Green Station  Category में प्रतिष्ठित ‘स्वर्ण‘ ग्रीन को0 रेटिंग प्रदान किया गया है ।

-इसके साथ ही जयनगर कोंचिग डिपो एवं डेमू शेड, सोनपुर को पर्यावरण प्रबंधन, गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली हेतु 03 वर्षों के लिए ISO प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

कर्मचारी कल्याण :- 

-माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में रोजगार मेला आयोजित किया गया।

-मानव संसाधन हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। अब तक 5195 रेल कर्मियों को पदोन्नति एवं 1752 कर्मचारियों को MACP के तहत विभागीय उन्नयन का लाभ प्रदान किया गया है एवं अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति के 272 मामलों में मृतक के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गयी।

-सामान्य विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (GDCE) के अंतर्गत कुल 443 कर्मचारियों का अन्य उच्चतर पदों पर चयन किया गया।

-स्थापना संबंधी 362 मामलों का निष्पादन किया गया जिनमें पूर्व मध्य रेल ने 351 मामलों (97%) में जीत हासिल की। इसके साथ ही 99 प्रतिशत कर्मचारी शिकायतों का ससमय निष्पादन किया गया।

-कर्मचारियों के सेवा संबंधी विभिन्न कार्यों के पूर्ण कंप्यूटरीकरण की दिशा में HRMS के नवीनतम Transfer Module एवं Cadre Management Modules  को लागू किया गया  है।

-भारत की स्वाधीनता के 75वें वर्ष को यादगार बनाने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन‘, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘, ‘जनजातीय गौरव दिवस‘, ‘संविधान दिवस‘, ‘वीर बाल दिवस‘ आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों  का  भव्य एवं गरिमामयी आयोजन किया गया।

-कर्मचारियों के व्यावहारिक एवं कार्यदक्षता में वृद्धि हेतु ‘‘मिशन रेल कर्मयोगी‘ योजना के अंतर्गत 6897 कर्मचारियों को IRITM, Lucknow के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

-पूर्व मध्य रेल के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य इकाई में HMIS की सभी सुविधा बहाल कर दी गयी है।

-मंडल रेल अस्पताल, डीडीयू में 16 बेड का High Dependency Unit  मरीजों के बेहतर इलाज एवं सुविधा हेतु बनाया गया है। 

-पेडियाट्रिक, फैमिली मेडीसीन एवं गाइनोकोलॉजी में Post MBBS DNB Diploma कोर्स के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय, पटना में उपलब्ध कराये गये सभी 06 सीटों पर पढ़ाई प्रारंभ हो गयी है।

हमें, अपने कर्मचारी संगठन ECRKU, SC/ST Association  और अन्य सभी एसोसिएशनों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन भी कर्मचारी कल्याण की दिशा में रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर रही है। मैं सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही मैं समस्त रेल उपयोगकर्तार्ओं का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने भारतीय रेल को अपने परिवहन का माध्यम चुना। 

मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भी हम सभी एक टीम की तरह काम करेंगे और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

गणतंत्र दिवस के इस पुनीत अवसर पर मैं आप सभी को पुनः बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

जय हिन्द !




Comments