बलिया : जनपद के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और कलाकारों ने किया ट्विंकल गुप्ता का सम्मान


बलिया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी सेंटर के लिए चयनित जनपद की पहली महिला रंगकर्मी ट्विंकल को  संकल्प संस्था के मिश्र नेवरी  स्थित कार्यालय पर अंगवस्त्रम, बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर साहित्यकार रामजी तिवारी ने कहा कि ट्विंकल एक प्रतिभावान कलाकार के साथ एक संवेदनशील इंसान भी है। ये भविष्य में और बेहतर करेंगी ऐसा विश्वास है। टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अखिलेश सिन्हा ने कहा कि ट्विंकल बहुत सारी लड़कियों के लिए रोल मॉडल के रूप में उभरी है हमें विश्वास है कि उनसे प्रेरणा लेकर और भी लड़कियां रंगमंच के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएंगी।  

पत्रकार अशोक जी ने कहा कि मैं ट्विंकल को विगत छः साल से  रंगमंच पर अभिनय करते हुए देख रहा  हूं ये  एक सशक्त अभिनेत्री हैं। भविष्य में निश्चित रूप से ये और बेहतर करेंगी। ट्विंकल के गुरु व संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी ने कहा ट्विंकल ने यह सफलता अपने मेहनत लगन और ईमानदारी से प्राप्त किया है। अभिनय के क्षेत्र में ट्विंकल एक नया आयाम स्थापित करेगी ऐसा विश्वास है। बताते चलें कि अभिनय कला का प्रशिक्षण देने वाला देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी सेंटर के लिए  ट्विंकल का चयन हुआ है। इसके लिए संकल्प के कार्यालय पर ट्विंकल का सम्मान समारोह किया गया। ट्विंकल के साथ उनके पिता श्री अनिल कुमार गुप्ता को भी अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर डॉक्टर कादंबिनी सिंह, डॉ राजेंद्र भारती, पं. ब्रजकिशोर त्रिवेदी, श्वेतांक सिंह, शिवजी पांडे रसराज, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मकसूद सिंह, आनंद कुमार चौहान, आलोक यादव, राहुल चौरसिया, अनुपम पांडे, सुनील, उदय अखिलेश कुमार मौर्य इत्यादि ने ट्विंकल को बधाई और शुभकामनाएं दी।



Comments