वाराणसी मंडल : महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने आज इंदारा-दोहरीघाट रेल खण्ड पर किया निरीक्षण



वाराणसी, 28 जनवरी, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने आज 28 जनवरी, 2023 को वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ इंदारा-दोहरीघाट रेल खण्ड पर अमान परिवर्तन के साथ चल रहे विद्युतीकृत बड़ी लाइन के निर्माण कार्यो एवं इस खण्ड के स्टेशनों के उन्नयन समेत यात्री सुविधा विकास कार्यों का निरीक्षण किया। 


इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री अखिलेश त्रिपाठी,मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) श्री ओ पी सिंह,मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) श्री नीलाभ महेश, एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड श्री वी के शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह सिगनल एवं, दूरसंचार इंजिनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी पी कुजूर वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।


अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री सी वी रमण अपनी निरीक्षण स्पेशल से पहले इंदारा पहुँचे और स्टेशन के नए यार्ड प्लान का अवलोकन कर तदनुसार स्टेशन पर विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंदारा स्टेशन के स्टेशन पैनल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, अप्रोच रोड, नए प्लेटफार्म एवं यात्री सुविधा उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया और रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों इस बावत निर्देश दिया।


तदुपरान्त महाप्रबंधक इंदारा-घोसी रेल खण्ड का निरीक्षण करने हेतु मोटर ट्रॉली से रवाना हुए और घोसी स्टेशन का गहन निरीक्षण करने के बाद घोसी-अमिला रेल खण्ड पर  पुराने समपार संख्या 19 पर बने लो हाइट सब-वे का निरीक्षण करते हुए अमिला स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर बड़ी लाईन के अनुरूप विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए महाप्रबंधक पुराने समपार संख्या 22 पर निर्मित लो हाइट सब-वे का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुराने ब्रिज संख्या 19 पर नवनिर्मित मेजर ब्रिज और उसके अप्रोच का निरीक्षण करते हुए दोहरीघाट स्टेशन पहुँचे जहां स्टेशन पर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के बाद संबंधित को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया।


इंदारा-दोहरीघाट ट्रॉली निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर अमान परिवर्तन के अंतर्गत चल रही ट्रैक जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, हाई लेवल प्लेटफार्मों, पावर सब स्टेशन, फाउंडेशन के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन समेत विद्युतीकरण एवं समपार फाटकों के अपग्रेडेशन, पुल-पुलियाओं के निर्माण  की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ मार्च-2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान  महाप्रबंधक ने इंदारा-दोहरीघाट रेल खण्ड पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बात कर उनकी माँगो को सुना और युक्तियुक्त माँगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने इंदारा-दोहरीघाट अमान परिवर्तन के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं  संरक्षा के मानकों के अनुरूप मार्च-2023 तक सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

*पंकज कुमार सिंह*                              

मुख्य जनसम्पर्क, अधिकारी।



Comments