रेलवे सुरक्षा बल केजवानों के साथ ज्ञानपुर रोड एवं माधोसिंह रेलवे स्टेशनों के मध्य अलमऊ हाल्ट स्टेशन पहुंचकर रेलवे लाइन के किनारे स्थित गांव अलमऊ, कोईलरा मेरेलगाड़ी पर पत्थर नही मारने, चेन पुलिंग नही करने, रेलवे ट्रैकपर पत्थर नही रखने के संबंध में किया जागरूक


वाराणसी 02 जनवरी, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज रामबाग के क्षेत्राधिकार में ज्ञानपुर रोड-माधोसिंह रेल खंड पर चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वाले असामाजिक तत्वों को व रेल लाइन के किनारे मवेशी चराने वाले को लेकर रेलवे सुरक्षा बल काफी गंभीर है। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर अभिषेक के निर्देश पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवान और सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री उग्रसेन सिंह ने जागरूकता अभियान चलाया।


अभियान में सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री उग्रसेन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल मुकेश कुमार यादव एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ ज्ञानपुर रोड एवं माधोसिंह रेलवे स्टेशनों के मध्य अलमऊ हाल्ट स्टेशन पहुंचकर रेलवे लाइन के किनारे स्थित गांव अलमऊ, कोईलरा मे रेलगाड़ी पर पत्थर नही मारने, चेन पुलिंग नही करने, रेलवे ट्रैक पर पत्थर नही रखने के संबंध में जागरूक किया गया तथा बताया गया कि पत्थर लगने से रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर चोट आ सकती है इससे उनकी जान भी जा सकता है व रेलवे समपार फाटक बंद होने की हालत में उसको पार न करें नहीं तो रेलवे एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। स्थानीय व्यक्तियों और बच्चों को इस बाबत जागरूक किया गया।


रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार यादव ने गोपीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन व प्रबुद्ध लोगों के साथ मीटिंग आयोजित कर रेलवे सुरक्षा बल को सहयोग करने की अपील की। जागरूकता के मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री उग्रसेन सिंह ने बताया कि आप अगर चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकते हैं आपकी छोटी सी शरारत से यात्री का सिर फट सकता है और जान भी जा सकती है। वैसे मैं आप इस तरह के हरकत न करें और आसपास के लोगों को अपने इष्ट मित्र और दोस्तों को बताएं कि इस तरह का काम जो कर रहा है उसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर अथवा निकटम थाने को तुरंत देवें। इसके अतिरिक्त उन्होंने आगे से रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले गावों की ग्राम पंचायतों में होने वाले सभी मीटिंग में पत्थरबाजी की घटनाओं के बारे में स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करने का सन्देश दिया।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments