स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी स्टेशनों पर सफाई कर्मचारियों को कूड़ा प्रबंधन की प्रशिक्षण



वाराणसी 11 जनवरी, 2023; भारतीय रेल की स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर उच्च स्वच्छता स्टैंडर्ड प्राप्त करने एवं उसे कायम रखने हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री आलोक केशरवानी के नेतृत्व में आज बुधवार 11 जनवरी, 2023 को नगर निगम की सहयोगी संस्था जीआईजेड-टेरी द्वारा वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन (NE Railway) पर सफाई कर्मचारियों को कूड़ा प्रबंधन की प्रशिक्षण दिया गया। 


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को कचरे की उचित पहचान करने, उपयुक्त कूड़ेदान में डालने तथा विभिन्न प्रकार के कचरे के सही निस्तारण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। ट्रेनिंग सेशन में सोर्स सैग्रीगेशन, और इसके महत्व तथा बैन सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीआईजेड-टेरी की टीम से श्रीमती अनुपमा (सिटी मैनेजर), श्री रय्यान (सिटी एसोसिएट), श्री समशाद (सिटी एसोसिएट), सीनियर सेक्शन इंजीनियर EnHM श्री पवन कुमार सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वाराणसी सिटी डॉ. डी नारायण, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री. अजय द्विवेदी व अन्य टीम मेंबर उपस्थित थे।


इसी क्रम में इसके पूर्व सोमवार को नगर निगम की सहयोगी संस्था जीआईजेड-टेरी द्वारा वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों को कूड़ा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें सफाई कर्मचारियों को कूड़े के सही प्रकार को समझने, उपयुक्त डस्टबिन में डालने एवं उसके समुचित निस्तारण के बारे में क्रमबद्ध जानकारी डी गयी। प्रशिक्षण सेशन में सोर्स सेग्रीगेशन, और इसके महत्व तथा बैन सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को निरुद्ध करने के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। 


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक श्री अभिषेक सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय द्विवेदी तथा जीआईजेड-टेरी की टीम से श्रीमती अनुपमा (सिटी मैनेजर), श्री रय्यान (सिटी एसोसिएट), श्री शमशाद (सिटी एसोसिएट) व अन्य टीम मेंबर उपस्थित थे।

अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments