वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थलमें चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच कार्मिक और विद्युत टीआरडी के बीच में खेला गया


वाराणसी 11 जनवरी, 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 11 जनवरी, 2023 को दूसरा सेमीफाइनल मैच कार्मिक और विद्युत टीआरडी के बीच में खेला गया। कार्मिक विभाग ने टॉस जीतकर विद्युत टीआरडी की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया टीआरडी की पूरी टीम 19.3 ओवर में 139 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीआरडी की तरफ से राजकुमार ने 21 बॉल पर तीन चौकों और 1 छक्कों की मदद से 23 रन आनंद ने 20 बॉल पर 3 चौके और एक छक्के की मदद 27 और जितेंद्र ने 19 रन बनाए। कार्मिक विभाग की तरफ से अमन ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की पूरी टीम 17.1 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार विद्युत टीआरडी ने 27 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कार्मिक विभाग की तरफ से रणधीर ने 15 बॉल पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन और अनिल ने 27 रन बनाए। कार्मिक विभाग के तीन खिलाड़ी रन आउट हो गए। टीआरडी की तरफ से भानु ने 3.1 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए सुरेंद्र को दो और राजकुमार को एक विकेट प्राप्त हुआ। 11 रन देकर 3 विकेट लेने वाले भानु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भूतपूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री अनिल सिन्हा के द्वारा दिया गया।

ज्ञातव्य हो की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमों के बिच क्रमशः लीग मैच तदुपरांत सेमीफ़ाइनल मैच खेला गया और 10 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल एवं आज 11 जनवरी को विद्युत टीआरडी की टीमों के क्वालीफाई करने के बाद कल 12 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा विजेता ट्राफी प्रदान की जाएगी।

कल फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत टीआरडी के बीच 11:00 बजे से खेला जाएगा।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments