बलिया : गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर साईकिल रेस एवं फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बलिया। गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुरुष की 10 किमी0 एवं महिलाओं की 05 किमी० साईकिल रेस एवं उ0प्र0 दिवस-2023" के अन्तर्गत जूनियर आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू  द्वारा हरी झण्डी दिखा कर साईकिल रेस का शुभारम्भ किया गया। प्रातः 07 बजे एन.सी.सी. तिराहे से पुरुष वर्ग में 102 एवं महिला वर्ग में 51 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरूष वर्ग में अनुभव यादव प्रथम, दीपक कुमार यादव द्वितीय, आशीष कुमार गुप्ता तृतीय, हिमांशू पाण्डेय चतुर्थ, संदीप ठाकुर पंचम, षष्ठम सत्यम कुमार रहे। महिला वर्ग में रिया पाल प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय, पूजा कुमारी तृतीय, मन्सा चतुर्थ, आस्था राय पंचम, कृति यादव षष्ठम स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण सचिव वालीबाल नीरज राय, अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी एवं सुश्री अनुराधा सिंह बी०ओ० द्वारा संयुक्त रूप किया गया। सांतावना पुरस्कार महिला वर्ग में विद्यावती कुमारी एवं पुरुष वर्ग में तेजस्वी गुप्ता को प्रदान किया गया। 

उ0प्र0 दिवस-2023" के अन्तर्गत जूनियर आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मनि राम सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज अलंकरण एवं अरविन्द कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल एसो० द्वारा बुके भेंट कर किया गया एवं मो० जावेद अख्तर, सदानन्द एवं जमाल अख्तर ने मार्ल्यापण कर स्वागत किया। संचालन मो० जावेद अख्तर द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, अवधेश सिंह, निर्णायक जनार्दन सिंह, अजीत सिंह, राजीव राय, राजू कुमार, अंकित, जमाल अख्तर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच जूoहा० स्कूल माल्देपुर एवं विहान पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें विहान पब्लिक स्कूल 1-0 से विजयी रही। दुसरा मैच कुँवर सिंह इ०का० एवं जूoहा० स्कूल जीराबस्ती के मध्य खेला गया जिसमें कुँवर सिंह इ०का० 5-0 से विजयी रही तीसरा मैच कम्पोजिट उ०प्रा० स्कूल एवं जूoहाo स्कूल खोरीपाकर के मध्य खेला गया। जिसमें कम्पोजिट उ०प्रा० स्कूल 1-0 से विजयी रही चौथा मैच कम्पोजिट उ०प्रा० स्कूल तिलक एवं जूoहा० स्कूल मिडढ़ी के मध्य खेला गया जिसमें कम्पोजिट उ०प्रा० स्कूल तिलक 1-0 पहला सेमी फाइनल मैच उ०प्रा० स्कूल, बलिया एवं बिहान पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें विहान पब्लिक स्कूल 2-1 से विजयी रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच जूoहाo स्कूल, मिडढ़ी एवं कुँवर सिंह इ०का० के मध्य खेला गया, जिसमें कुँवर सिंह इ०का० 3-0 से विजयी रही। फाइनल मैच कुँवर सिंह इ०का० एवं विहान पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें विहान पब्लिक स्कूल 1-0 से विजयी रही।




Comments