बलिया। जनपद के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा एवं पदाधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
एसोसिएशन के लोगो ने लखनऊ के एक न्यूज चैनल के पत्रकार से आईपीएस अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। तहसील अध्यक्ष ने बताया कि विगत रविवार को सुबह पुलिस मुख्यालय लखनऊ में हुए घटनाक्रम के संबंध में कवरेज करने के दौरान न्यूज़ चैनल पत्रकार के साथ जेपीसी पीयूष मोडिया द्वारा न सिर्फ लाइव कवरेज बाधित करने की कोशिश की गई बल्कि उक्त पत्रकार और कैमरामैन के साथ अभद्रता भी की गई। जिस घटना को लेकर समस्त पत्रकार समुदाय में रोष है। उक्त पुलिस अधिकारी का बर्ताव न सिर्फ अमानवीय, अमर्यादित है अपितु सरकार की मंशा के विपरीत भी है। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी पत्रकार के लिए पत्रकारीय दायित्वों का निष्पक्ष निर्वहन करना दुष्कर हो गया है। संगठन के पत्रकारों ने मांग किया है कि घटना का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कराकर उक्त अधिकारी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें जिससे भविष्य के लिए एक उदाहरण स्थापित किया जा सके।
इस दौरान श्याम प्रकाश शर्मा, असगर अली, हसन खान, सनंदन उपाध्याय, धनंजय तिवारी, विक्की कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सेन, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, हरिवंश कुमार, कृष्णकांत पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, शशि कुमार गुप्ता, जमाल आलम, आसिफ जैदी आदि मौजूद रहे।
0 Comments