सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत नरपतगंज-फारबिसगंज रेलखंड का संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा किया गया निरीक्षण


हाजीपुर: 11.01.2023। संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता श्री सुवोमोय मित्रा द्वारा आज दिनांक 11.01.2023 को 17 किमी लंबे नरपतगंज-फारबिसगंज के बीच नव आमान परिवर्तित रेलखंड का निरीक्षण किया गया। आज सुबह नरपतगंज से फारबिसगंज तक संरक्षा आयुक्त द्वारा मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत नरपतगंज से फारबिसगंज तक 125 किमी/घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।  




विदित हो कि 111 किमी लंबे सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक 06 चरण में सहरसा से ललितग्राम तक 94 किलोमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। आज इस परियोजना के अंतिम चरण में 17 किमी लंबे नरपतगंज से फारबिसगंज तक सीआरएस निरीक्षण के उपरांत यह परियोजना पूर्ण हो गयी।

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments