लखनऊ मण्डल : 74वें गणतंत्र दिवस पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार द्वारा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज


लखनऊ 26 जनवरी 2023 : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में प्रातः 09.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। 

राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।


तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी स्वस्थ, समृद्ध तथा प्रसन्नचित रहें। इस राष्ट्रीय पर्व पर, सर्वप्रथम मैं देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं, सेना और अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों, खुफिया एजेंसियों के कार्मिकों को नमन करता हूँ, जो अनेक विषम परिस्थितियों में अपना सर्वाच्च बलिदान देकर देश की अखंडता एवं संप्रभुता के साथ-साथ हमारी रक्षा कर रहे हैं। 

रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है। जिसमें रेल संरक्षा, स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। 


मण्डल की विशेष उपलब्धियों संदर्भ में उन्होने कहा कि वर्ष 2022 में राजस्व लदान हेतु निर्धारित लक्ष्य 1.000 मिलियन टन की तुलना में कुल 1050 मिलियन टन राजस्व का लदान किया गया। मेल एक्सप्रेस ट्रेनों तथा मालगाड़ियों के संचालन हेतु अतिरिक्त सुविधाओं के विकास के लिए गोण्डा यार्ड रिमॉडलिंग का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। ऐशबाग स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा हेतु ऐशबाग स्टेशन पर एक अदद नये प्लेटफार्म को जोड़ा गया। मण्डल में नवीनतम पहल के रूप में 11 चिन्हित टाईम टेबल पाथ पर मालगाड़ियों का संचालन आरम्भ किया गया। मण्डल में कुल 7437 कै्रक मालगाड़ियों का संचालन किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर 22 तक मण्डल की कुल आय 1145 करोड़ रूपये थी जो किसी भी वित्तीय वर्ष की सर्वाधिक आय है। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में मण्डल में स्कै्रप निस्तारण हेतु निर्धारित लक्ष्य 50 करोड़ था जिसके सापेक्ष में अब तक 59.18 करोड़ स्कैप का निस्तारण किया गया।    


यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत कुल 788 अतिरिक्त को विभिन्न गाड़ियों में लगाये गये तथा मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर गाड़ी सं0 18205/06 का लक्ष्मीपुर में, 15203/04 का मुण्डेरवा में, 11123 का बभनान में, 22533/34 का बस्ती में 15069/70 तथा 15009/10 का बृजमनगंज पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया। इस वित्तीय वर्ष में कुल 1230 विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया। यात्रियों को स्वच्छ लिनेन हेतु गोरखपुर/लाण्ड्री में मशीनों की संख्या बढ़ाई गयी। सीतापुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 01 एवं 06 पर 01-01 अदद लिफ्ट का प्रावधान किया गया। कोचिंग डिपो/ गोमतीनगर में यानों की यात्रीकृत धुलाई हेतु ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लाण्ट की स्थापना की गयी। बॉकेंगंज से मैलानी एवं शोहरतगढ़ से पचपेड़वा तथा बिसवां से सरैया खण्ड पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। समपार फाटकों पर हो रही दुर्घटना की रोकथाम हेतु 60 संरक्षा संबंधित अभियान चलाया गया। रेल कर्मियों को बेहतर चिकित्सा के लिए मण्डल में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शिविर का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सिगनल एवम दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक ने स्वंय द्वारा रचित ’देशभक्ति गीत’-"जगत गुरू सोने की चिड़िया" को संगीत और स्वर प्रदान किया।   


इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डॉग शो एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया।    


इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गातिशक्ति श्री राघवेन्द्र कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्याऐं तथा सभी शाखा अधिकारी, युनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया।

इसके पश्चात बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार तथा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों व सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

                          जन संपर्क अधिकारी 

                         पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ।



Comments