वाराणसी मंडल पर आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह-2023 के अवसर पर दिनांक-26.01.2023 को पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में ध्वजारोहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित है


वाराणसी, 25 जनवरी, 2023; वाराणसी मंडल पर आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह-2023 के अवसर पर दिनांक-26.01.2023 को पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में ध्वजारोहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। इस समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय होगें। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल, सेंट जान्स एम्बुलेन्स,भारत स्काउट एण्ड गाइड्स तथा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल की टीम द्वारा आयोजित परेड की सलामी लेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकाष्ट वाराणसी मंडल के यू ट्यूब चैनल (Varanasi Division N.E.R.) पर प्रसारित किया जाएगा जिसे दिए गये लिंक:- https://youtu.be/DTLrj5bkDHY के माध्यम से देखा जा सकता है।

पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम प्रांगण में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रातः 09.10 अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवार का एकत्र होंगे, 09.25 रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल, सेंट जान्स एम्बुलेंस, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स तथा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल की टीमें परेड हेतु लाइनअप होंगी। 09.29 पर मंडल रेल प्रबन्धक महोदय का आगमन होगा। 09.30 पर मंडल रेल प्रबन्धक महोदय सलामी मंच पर पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे तदुपरांत 09.40 पर रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी, सेंट जान्स एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स तथा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल की टीम द्वारा आयोजित द्वारा मार्च पास्ट, की मण्डल रेल प्रबन्धक श्री रामाश्रय पाण्डेय सलामी लेंगे जिसके बाद 09.57 मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा रेल कर्मियों को संबोधित देंगे। इसी क्रम में 10.12 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके बाद धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा।

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments