वाराणसी मंडल : अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल मैच में रेलवे सुरक्षा बल ने परिचालन विभाग को 48 रनों से हराया


वाराणसी 10 जनवरी, 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल और परिचालन विभाग के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर परिचालन विभाग ने रेलवे सुरक्षा बल को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। रेलवे सुरक्षा बल ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से शेषनाथ में 30 बॉल पे छह चौकों की मदद से 46 रन गिरिजेश ने 30 बॉल पर 3 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 रन और राम बहादुर ने 28 बॉल पर 1 चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए। परिचालन विभाग की तरफ से गौरव ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए मनीष, रामप्रवेश, और आशीष को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की पूरी टीम 15.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गए इस प्रकार रेलवे सुरक्षा बल ने 48 रनों से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश ने 28 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए गौरव ने 17 और मनीष ने 13 रन बनाए अतिरिक्त लोगों की संख्या 16 थी। अपने हरफनमौला खेल से मैच जिताने वाले आरपीएफ के शेषनाथ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री राकेश गुप्ता के द्वारा दिया गया। 

कल दूसरा सेमीफाइनल मैच कार्मिक और विद्युत टीआरडी के बीच खेला जाएगा।

ज्ञातव्य हो की अंतर विभागीय टी-20  क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें भाग ले रहीं है जिनके बिच 09 जनवरी तक लीग मैच खेला गया और 10 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल के क्वालीफाई करने के बाद कल 11 जनवरी को दूसरा सेमी फाईनल मैच कार्मिक और विद्युत टीआरडी टीमें खेलेंगी जिसकी विजेता टीम का फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल के साथ 12 जनवरी को खेला जायेगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा विजेता ट्राफी प्रदान की जाएगी।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments