हाजीपुर: 09.12.2022। पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए निरंतर सजग है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री द्वारा दिनांक 08.12.2022 को ‘रेल मदद‘‘ पर अपने एक परिजन के गुम होने की सूचना दी गयी। इस संबंध में रेल सुरक्षा बल को उक्त व्यक्ति के (वरिष्ठ नागरिक) पाटलिपुत्र स्टेशन पर उतरने की सूचना मिली। इसके बाद रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा छान-बीन के बाद मुजफ्फरपुर स्टेेशन से मिलने के बाद उचित सत्यापन के उपरांत उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।
एक अन्य घटना में 03624 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल पर एक दंपत्ति द्वारा अपने सामान और बच्चे को ट्रेन में चढ़ाने के बाद खुद चढ़ने ही वाले थे कि ट्रेन खुल गई जिसके बाद दंपत्ति द्वारा आरपीएफ को अपने बच्चे को उक्त ट्रेन में होने की सूचना दी गई। आरपीएफ द्वारा सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया।
इसी क्रम में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत् आरपीएफ/कोडरमा द्वारा कोडरमा स्टेशन के उत्तर दिषा में स्थित पीआरएस काउंटर पर टिकट दलाल को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत् कार्रवाई की गयी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments