रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज बीएलडब्लू में आयोजित काशी-तमिल संगमम के आठवें समूह के डेलीगेट्स के साथ अनेक प्रकार के अनुभवों को किया साझा


वाराणसी; 09 दिसम्बर 2022 ; माननीय रेल मंत्री,भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव ने आज 09 दिसम्बर, 2022 को बी एल डब्लू में आयोजित काशी-तमिल संगमम के आठवें समूह के डेलीगेट्स के साथ अनेक प्रकार के अनुभवों को साझा किया। 


इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से काशी-तमिल संगम के माध्यम से काशी और तमिल के बीच अटूट रिश्ता परिलक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी कहते हैं कि तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। उन्होंने कहा तमिलनाडू के बहुत से लोग श्री काशी विश्वनाथ की सेवा में लगे हुए हैं और बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम को यादगार बनाने के लिए काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाएगी।


उन्होंने कहा कि तमिलनाडू में रेलवे कई प्रोजेक्ट्स कर रही है, स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पुरे काशी-तमिल संगमम के दौरान डेलिगेट्स का परिवार की तरह ध्यान रखने के लिए IRCTC, IIT, जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन बधाई के पात्र हैं।


इस अवसर पर काशी-तमिल संगमम में आये डेलिगेट्स ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्हें काशी में आश्चर्यजनक एवं अविस्मरणीय अनुभव हुआ है। इससे उत्तर और दक्षिण भारत का अभूतपूर्व संगम हुआ है। इस दौरान डेलिगेट्स ने माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, रेेल मंत्री, IRCTC, जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन सहित काशी वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी ने हमारा बहुत अच्छे तरीके से ध्यान रखा और हमें किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई।


एक अन्य डेलीगेट्स ने सुझाव दिया कि जो अनुभव हमें यहां से मिला है करोड़ो खर्च करने के बाद भी नही मिल सकता है। डेलीगेट्स ने सुझाव दिया कि इस तरह के संगमम सरीखे कार्यक्रम हर वर्ष होनी चाहिए, इससे भारत की विविधता और सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध होगी। 


काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम में जिला अधिकारी,वाराणसी श्री एस राजलिंगम द्वारा डेलिगेट्स द्वारा तमिल भाषा में बताये गये अनुभवों को अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर सभी को डेलिगेट्स की भावनाओं से अवगत कराया।


इस अवसर पर महाप्रबंधक बरेका सुश्री अंजली गोयल, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री सी वी रमण, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल, प्रबंधक IRCTC श्रीमती रजनी हसीजा, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री एक के सापरा, क्षेत्रीय प्रबंधक IRCTC श्री अजित सिन्हा एवं विधायक/कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

*पंकज कुमार सिंह*

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Post a Comment

0 Comments