ददरी मेलामें नाबार्ड की प्रदर्शनी को सफल बनाने पर समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित


बलिया। ददरी मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा चल रहे 15 दिवसीय प्रदर्शनी के अन्तिम समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजकुमार पाण्डेय एलडीएम बलिया और मोहित यादव डीडीएम नाबार्ड ने प्रदर्शनी को सफल बनाने पर प्रतिभाग करने वाली समूह की महिलाओं और कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 


इस दौरान उन्होंने नाबार्ड के सहयोग से एल ई डी पी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद बैग, बिंदी आदि की प्रदर्शनी को देखकर महिलाओं के कार्यों की सराहना की,साथ ही कहा कि ये महिलाएं समाज में अन्य महिलाओं के लिए एक उदाहरण है कि कोई भी महिला रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी हो सकती हैं, प्रदर्शनी के अंतिम दिन प्रदर्शनी में पूरे दिन भारी भीड़ रही। इस दौरान लोगो द्वारा नाबार्ड के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा संचालित होते देखकर प्रदर्शनी की सराहना किए, इस दौरान प्रदर्शनी में आये एलडीएम कार्यालय सहायक रोहित कुमार वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा समापन समारोह में भाग लेकर महिलाओं को सम्मानित किया साथ ही कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से समूह की महिलाओं ने अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर एक बेहतरीन काम हैं, प्रदर्शनी का सफल संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया। 


इस दौरान राजनारायण सिंह, नितेश उपाध्याय, पी जी एस एस के शिवजी, देवेन्द्र प्रसाद, रीता देवी, मनसा देवी, सुनीता, लालसा देवी, सुस्मिता, शिंना, कलावती, मीना देवी, फूलकुमारी, रामप्रवेश प्रसाद, अक्षय लाल, रामभवन आदि लोग उपस्थित रहे।



Comments