बलिया : राजनैतिक दलों ने देश को डाला दलदल में : राजेश सिंह


बलिया। अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिहं ने प्रेस नोट के जरिए बताया कि मैंने कई राजनैतिक दलों में घूम-घूम कर अध्ययन किया और पाया कि राजनैतिक दलों ने देश को क्षेत्र, जाति और धर्म के नाम पर दलदल में डाल दिया है। और अधिकार सेना ने हमेशा क्षेत्र जाति और धर्म से ऊपर उठकर हमेशा देश को दलदल से निकाला है। देश को सकंट से उबारा है इसलिए अधिकार सेना के साथ हूं। 

अधिकार सेना का सिपाही हूं। नाम में उर्जा होता है नाम के अनुरूप कुछ काम भी होता है ऐसा मेरा मानना है। और हर बात का अपवाद भी होता है मगर देखते हैं हम अधिकार सेना के नाम से देश की जनता को कितना लाभवान्वित कर पाते है जनता के अधिकारों की कितनी सुरक्षा कर पाते है। और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के सपनों को जो आम जनता के अधिकारों के लिए अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरूद्ध है को कितना पूरा कर पाते है। प्रयास जारी है और सफलता भी प्राप्त करेंगे।




Post a Comment

0 Comments