श्री अनिल कुमार मिश्रा ने अपर महाप्रबंधक, पूर्वाेत्तर रेलवे का पदभार किया ग्रहण


गोरखपुर 09 नवम्बर, 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री अनिल कुमार मिश्रा अपने दायित्वों के साथ ही अपर महाप्रबंधक, पूर्वाेत्तर रेलवे का पदभार 09 नवम्बर, 2022 को संभाल लिया है। 

रुड़की विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक तथा आईआईटी, दिल्ली से एम.टेक की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात श्री मिश्रा 1987 बैच के भारतीय रेल सिगनल इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.एस.ई.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। आपकी पहली नियुक्ति मध्य रेलवे के भुसावल मण्डल में सहायक सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर के पद पर हुई। तत्पश्चात आपने मण्डल सिगनल दूर संचार इंजिनियर/भुसावल,  मण्डल सिगनल दूर संचार इंजिनियर/झांसी मण्डल, मध्य रेलवे के मुंबई मण्डल में सीनियर डीएसटीई, निदेशक (दूरसंचार)/आरडीएसओ, पश्चिम रेलवे के मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (परियोजना) तथा उत्तर मध्य रेलवे में मुख्य सिगनल इंजीनियर एवं मण्डल रेल प्रबंधक/धनबाद जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया। 

आपने हांगकांग में मास ट्रांजिट रेलवे (एमटीआर) और जापान में हाई स्पीड रेलवे पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आपने मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली के निरीक्षण के लिए चीन, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और नॉर्वे का भी दौरा किया है। आपने 17 से 28 जून, 2019 तक एसडीए, बोकोनी बिजनेस स्कूल, मिलान, इटली में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

श्री मिश्रा को रेल प्रशासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। आप अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

 (पंकज कुमार सिंह)

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।





Post a Comment

0 Comments