नवागत महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


गोरखपुर, 09 नवम्बर, 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के नवागत महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने 09 नवम्बर, 2022 को महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये सभी को सन्देश दिया कि कठिन परिश्रम एवं सत्यनिष्ठा से कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समय से प्राप्त किया जा सके। 

महाप्रबन्धक श्री रमण ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, माल लदान, राजस्व वृद्धि, गाड़ियों का समय पालन, गाड़ी संचलन एवं कर्मचारी कल्याण भी प्रमुख प्राथमिकतायें हैं। उन्होंने क्षमता विस्तार के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। श्री रमण ने कहा कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर टीम के रूप में कार्य करें। 

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा ने पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा रपट पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से संरक्षा सम्बन्धी सभी कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। संरक्षा प्रजेंटेशन पर महाप्रबन्धक ने कहा कि संरक्षा की जानकारी सभी रेल कर्मचारियों को होनी चाहिये, जिससे सभी लोग संरक्षा के प्रति संवेदनशील एवं सजग रहें। रेलवे का प्रत्येक कर्मचारी रेल संरक्षा के परिप्रेक्ष्य में समान रूप से भागीदार है। प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी ने यात्री गाड़ियों के सुचारू संचलन एवं समय-पालन तथा माल लदान हेतु किये जा रहे प्रयासों से महाप्रबन्धक को अवगत कराया । उन्होंने समय-समय पर माँग के अनुरूप चलाई जाने वाली विशेष टेªनों के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 

 (पंकज कुमार सिंह)

  मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।



Comments