बलिया : पशुओं में होने वाले रोगों व उससे बचाव हेतु जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई


बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा सोहांव ब्लॉक में संचालित एफपीओ सोहांव नारायण फार्मर डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, नरही के निदेशक मंडल के सदस्यों एवं मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का 03 दिवसीय प्रशिक्षण जो कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाव, बलिया में चल रहा है, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दुसरे दिन केवीके के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार सिंह ने पशुपालन से सम्बंधित जानकारी देते हुए पशुओं में होने वाले तमाम रोगों की जानकारी देने का कार्य किए, साथ ही पशुओं में होने वाले तमाम रोगों से बचने के लिए आवश्यक दवाओं की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। 


इस दौरान दूध की बढ़ोतरी, गर्भाधान आदि विषय पर जानकारी देने का कार्य किया गया, डॉ सोमेंद्र नाथ ने प्रशिक्षण के दौरान बैकिंग संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एफपीओ के व्यवसाय को बढ़ाने में बैंक बहुत ही सहायक होगा, बेहतर पशुपालन के साथ साथ बैकिंग ब्यवस्था सुदृढ हो तो तीब्रता से हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, प्रशिक्षण के दौरान विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए डॉ अनिल कुमार ने संचालन मंडल के सदस्यों एवं सीईओ को बताया कि एफपीओ के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं एवं कार्यक्रम में सहभागिता की जा सकती है, साथ ही एफपीओ के प्रस्ताव रजिस्टर, शेयर धारक रजिस्टर के साथ साथ आपसी वित्तिय लेनदेन की सूचनाएं व जानकारी, शेयर धारको को प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रमाण पत्र जारी करने व उसको पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी विस्तार पूर्वक देने का कार्य किए, साथ ही उन्होंने बताया कि महीने में कम से कम एक बैठक आवश्यक रूप से करें जिससे एफपीओ के विकास में सहायक हो, प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया। 

इस दौरान एफपीओ के सदस्य नमोनारायण राय, कैलाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार राय, रविकांत राय, कृष्णदेव राय, विनोद कुमार राय, वीन्ध्यवासिनी प्रसाद राय, राजनारायण सिंह के साथ ही सीईओ वैभव नारायण राय आदि उपस्थित रहे।



Comments