बलिया : मंत्री दयाशंकर सिंह ने विकास खण्ड हनुमान गंज परिसर में हुए ऐतिहासिक विकास कार्य एवं सुन्दरीकरण कार्य का किया लोकार्पण


बलिया। जनपद के विकास खण्ड हनुमान गंज परिसर में हुए ऐतिहासिक विकास कार्य एवं सुन्दरी करण कार्य का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वर्षों पहले वर्षों पहले जिले के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और बलिया के सांसद माननीय चंद्रशेखर जी ऐतिहासिक सुरहा ताल को पर्यटन स्थल योजना लाए जो स्थानीय लोगों के विरोध में टोपी योजना धरी की धरी रह गई। 


उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमें 5 वर्षों के लिए चुना है हमारे सम्मानित मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि बड़ी विकास योजना का खाका आप खींचे मूर्त रूप हम देंगे। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में जब मैं था उस समय सुना था की अंतरिक्ष से केवल सुरहा ताल फिर दिखाई देता है। परंतु जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक अध्ययन समिति का गठन हुआ जिसका मैं भी सदस्य हूं तो वहां भी यह बात प्रमाणित हो गई इसलिए मैं कहना चाहूंगा आप सभी से मेरा अनुरोध है कि जिले के विकास के लिए यहां जिस मंत्रालय के सहयोग की आवश्यकता होगी चाहे वह केंद्र या राज्य सरकार की बात होगी मेरा भरपूर प्रयोग आप सभी को मिलेगा ताकि जिले का ऐतिहासिक विकास किया जा सके।


विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने लोकार्पण समारोह में कहा क कहां की हनुमानगंज ब्लाक के सुंदरीकरण और विकास कार्यों को देख कर कभी ब्लॉक प्रमुखों से यह कहना चाहूंगा प्रेणा लेकर हनुमान मंत्र ब्लॉक के मॉडल के आधार पर अपने-अपने ब्लॉक का सुंदरीकरण करने में जुट जाएं। लोकार्पण समारोह के अतिथियों का स्वागत करते हुए हनुमानगंज प्रमुख उषा देवी ने कहा हमारे विकासखंड के समस्त 58 ग्राम पंचायतों का ऐसे ही सुन्दरी करण की योजना है। जिसमें प्रदेश सरकार के मुखिया परम आदरणीय योगी जी महाराज से आशीर्वाद के रूप में सहयोग मांगा है। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का मोमेंटो देकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम जी ने सभी का स्वागत किया।


इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू पूर्व अध्यक्ष एवं सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, छट्ठू राम, मुन्ना राय, शिव दयाल चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। लोकार्पण समारोह में समस्त ग्राम सभाओं के प्रधान और बीडीसी सदस्यगण मौजूद रहे। आभार खण्ड विकास अधिकारी ने ब्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments