वाराणसी मंडल : गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु इन 20 पदों पर आवेदन


वाराणसी, 29 नवम्बर, 2022; सम्पूर्ण भारतीय रेल पर चल रही गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नई गति शक्ति यूनिट के सृजन हेतु इंजीनियरिंग, विद्युत, तथा सिगनल एवं टेलीकॉम में नवसृजित कुल 20 पदों को पुनर्नियोजन के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया  है।

वाराणसी मंडल प्रशासन द्वारा गति शक्ति यूनिट हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पुर्ननियोजन मंि रेलवे बोर्ड के पत्रांक -2021/W-1/Gen/Gati Shakti दिनांक-27.07.2022 के आलोक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पुर्ननियोजन के तहत मंडल में गति शक्ति यूनिट हेतु इंजीनियरिंग, विद्युत, तथा सिगनल एवं टेलीकॉम में कुल 20 पदों पर पुर्ननियोजन किया जायगा। इसके अंतर्गत  इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर सेक्शन इंजिनियर/ड्राइंग के 02 पदों, सीनियर सेक्शन इंजिनियर/कार्य के 04 पदों, सीनियर सेक्शन इंजिनियर/पीवे के 02 पदों तथा कार्यालय अधीक्षक के 01 पद हेतु, विद्युत विभाग के सीनियर सेक्शन इंजिनियर/ड्राइंग के 02 पदों, सीनियर सेक्शन इंजिनियर/ समान्य के 01 पद, सीनियर सेक्शन इंजिनियर/टीआरडी के 02 पदों तथा कार्यालय अधीक्षक के 01 पद हेतु एवं सिगनल एवं टेलीकॉम विभाग में सीनियर सेक्शन इंजिनियर/ड्राइंग के 02 पदों, सीनियर सेक्शन इंजिनियर/सिगनल के 02 पदों , सीनियर सेक्शन इंजिनियर/टेली के 01 तथा कार्यालय अधीक्षक के 01 पद सहित कुल 20 पदों पर पुर्ननियोजन किया जायगा।

इसके लिए रेल सेवा से उक्त पद/संवर्ग से सेवानिवृत कर्मचारियों से निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। यह विशेष रूप से उल्लिखित है कि चयनित उम्मीदवारों को मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी/पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार में कहीं भी पदस्थापित  किया जा सकता है।

उपयुक्त 20 पदों पर पुनर्नियुक्ति नामित कमेटी द्वारा उम्मीदवारों की उपयुक्तता का मूल्याँकन सेवा अभिलेख तथा पिछले पांच वर्ष की APAR के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवार के पुनर्नियोजन की जाने वाली श्रेणी/पद के लिए निर्धारित चिकित्सा श्रेणी में उपयुक्त होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार जहाँ से सेवानिवृत हुआ है वहां से आवेदन सत्यापित कराकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/कार्मिक विभाग/पूर्वोत्तर रेलवे/वाराणसी में कर्मचारी सुविधा केंद्र में स्थित बाक्स में व्यक्तिगत रूप से दिनांक-16.12.2022 तक आवेदन जमा कर सकता है।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नई  यूनिट गति शक्ति के सृजन हेतु इंजीनियरिंग, विधुत, तथा सिगनल एवं टेलीकॉम में नवसृजित  कुल 20 पदों को पुनर्नियुक्ति द्वारा भरने के लिए जारी दिनांक-28.11.2022 की  अधिसूचना पूर्वोत्तर रेलवे के वैबसाइट-www.ner.indianrailway.gov.in पर भी जारी की गयी  है। इस अधिसूचना के अनुसार 65 वर्ष से कम उम्र के सम्बंधित संवर्ग के जनवरी/2023 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी निर्धारित कोटि में चिकित्सीय रूप से फिट कर्मचारी दिनांक-16.12.2022 सायं 06 बजे तक पुनर्नियोजन हेतु अपना आवेदन सभी संलग्नको सहित वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/पूर्वोत्तर रेलवे/वाराणसी/पिन कोड -221002 को साधारण डाक द्वारा अथवा कार्मिक विभाग के CFC  केंद्र में  स्वयं जमा कर  सकते  है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन अप्लिकेशन फार्म ई-मेल एड्रेस-gsubsb1@gmail.com पर 16 दिसम्बर,2022 के पूर्व भेजा जा सकता है। गति शक्ति यूनिट  में पुनर्नियोजन की यह योजना एक वर्ष  तक वैध है जिसमें  पुनर्नियुक्त कर्मचारी को रेलवे बोर्ड के पत्र सं-E[NG]-II/2007/RC-4/core/1 दिनांक-24.10.2019 द्वारा  निर्धारित पारिश्रमिक देय होगा।    

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments