पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला ने मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव के साथ इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामनगर-काशीपुर-कटघर (मुरादाबाद) रेल खंड का किया गहन निरीक्षण



बरेली 29 नवंबर, 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला ने मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव के साथ 29 नवंबर 2022 को इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामनगर-काशीपुर-कटघर (मुरादाबाद) रेल खंड का विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री शुक्ला ने कटघर (मुरादाबाद) से रामनगर तक गति परीक्षण भी किया। निरीक्षण स्पेशल कटघर (मुरादाबाद) से सायं 6.27 बजे चलकर लगभग 72 किमी की दूरी  63 मिनट में तय कर रामनगर पहुंची। निरीक्षण गाड़ी को 100  किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया।



निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने रामनगर-कटघर (मुरादाबाद) रेल खंड के मध्य पड़ने वाले रामनगर, काशीपुर  एवं पीपलसाना रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, सब स्टेशन पाॅवरों एवं काशीपुर में नव स्थापित कर्षण उप-केन्द्र का फीता काटकर उद्धाटन कर गहन निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेटमैन एवं रेल पथ पर कार्य करने वाले ट्रैक मेंटेनरों का संरक्षा ज्ञान भी परखा। इस निरीक्षण के उपरांत इस खण्ड में विद्युत चालित गाड़ियों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा। विद्युतीकरण से मंडल में डीजल उपयोगिता में कमी आयेगी एवं रेल राजस्व की भी बचत होगी। विद्युतीकरण का कार्य, भारत सरकार के शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एक सकारात्मक कदम है।



निरीक्षण के दौरान कार्यकारी निदेशक/विद्युत/इरकाॅन श्री सुभाष चन्द्रा, महाप्रबंधक (इरकाॅन) श्री संजीव कुमार, इज्जतनगर मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री वीरेंद्र कुमार यादव सहित इरकाॅन एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Comments