बरेली 16 नवंबर, 2022ः रेल प्रशासन द्वारा आगामी माहों में होने वाले कोहरे के कारण इज्जतनगर मंडल पर टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर स्टेशनों के मध्य चलने वाली विशेष गाड़ी संख्या 05062/05061 को 17 नवंबर से 31 दिसंबर, 2022 तक मथुरा छावनी में शार्ट टर्मिनेट एवं ओर्जिनेट किया जाएगा। अतः मथुरा छावनी से मथुरा जं. के बीच उक्त गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा।
इज्जतनगर मंडल : मथुरा छावनी से मथुरा जं. के बीच उक्त गाड़ी का संचलन 17 नवंबर से 31 दिसंबर, 2022 तक रहेगा निरस्त
addComments
Post a Comment