पश्चिम मध्य रेलवे के मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण 06 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से


हाजीपुर: 07.11.2022। भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 06 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

रद्द ट्रेनें - 

1.  दिनांक 12.11.22 एवं 16.11.22 को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 

2.  दिनांक 15.11.22 एवं 17.11.22 को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 

3.  दिनांक 13.11.22 को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 

4.  दिनांक 14.11.22 को हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 

5.  दिनांक 10.11.22 एवं 17.11.22 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 

6.  दिनांक 12.11.22 एवं 19.11.22 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 

7.  दिनांक 07.11.22 एवं 14.11.22 को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 

8.  दिनांक 10.11.22 एवं 17.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस 

9.  दिनांक 11.11.22 को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 

10.  दिनांक 13.11.22 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 

11.  दिनांक 16.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 

12.  दिनांक 19.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 

बीना स्टेशन छोड़कर परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाईन के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें -

1.  दिनांक 11.11.22 एवं 18.11.22 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 

2.  दिनांक 13.11.22 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं.      19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 

3.  दिनांक 11.11.22, 13.11.22 एवं 16.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं.19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 

4.  दिनांक 12.11.22, 14.111.22  एवं 16.111.22 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं.19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 

5.  दिनांक 11.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 

6.  दिनांक 14.11.22 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 




Post a Comment

0 Comments