लखनऊ 18 अक्टूबर 2022। पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर, लखनऊ के पैथालॉजी विभाग में डॉ० प्रसन्ना कुमार, महानिदेशक रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा डॉ० के० श्रीधर, ई०डी०एच० (जी) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, डॉ० बी० एन० चौधरी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक/गोरखपुर, श्री आदित्य कुमार मण्डल रेल प्रबंधक, पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ एंव डॉ० अमरेन्द्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर की उपस्थिति में दिनांक 17.10.2022 को Fully Automated Biochemistry Analyzer मशीन का लोकार्पण किया गया।
इस नई मशीन की सुविधा से मरीजों को खून की विस्तृत जाँच जैसे लाइपेज एल० डी० एच०. मईकोएलबुमिन, सी० आर० पी०, क्वाईन्टिटेटिव, आर० ए० क्वाइन्टिटेटिव, एल० डी० एल०. फासफोरस व आयरन इत्यादि जॉचें जो कि अब तक अनुबंधित प्रयोगशालाओं से करायी जाती थी वह सभी जॉचें अब बादशाहनगर चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो जायेंगी। इसके साथ ही इस विभाग के उन्नयन की आधारशिला भी रखी गयी जिसमे नई मशीनों के द्वारा विशेष जाँच एवं लाभार्थियों को उनके घर तक जाँच के सैम्पल एकत्रित करने एवं रिपोर्ट पहुँचाने की व्यवस्था की जायेगी। महानिदेशक/स्वास्थ्य महोदय ने अस्पताल में HMIS व्यवस्था का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने मण्डल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी एवं बादशाहनगर व पालीक्लीनिक ऐशबाग से संबंधित सभी चिकित्सक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments