बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस से 15 कछुआ बरामद


वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.10.2022 को रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी बलिया की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन संख्या 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस से 15 कछुआ बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार है। संयुक्त टीम को यह सफलता कोच संख्या 102488 ER GS के सीट नंबर 12 के नीचे मिली। 

रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी बलिया की संयुक्त टीम मंगलवार को आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस की चेकिंग इंजन साइड से करते हुए बढ़ रही थी, तभी कोच संख्या 102488 ER GS के सीट नंबर 12 के नीचे जूट के बोरे पर टीम की नजर पर पड़ी। बोरा में कुछ हरकत देख टीम ने शक के आधार पर सीट के नीचे जाकर देखा व पूछताछ किया तो किसी यात्री द्वारा अपना होना नहीं बताया गया। लावारिस बोरे को कोच से उतारकर खोल गया तो चौकाने वाला सच सामने आया। बोरे मे 15 कछुआ जिंदा मिले।  



Post a Comment

0 Comments