वाराणसी 18 अक्टूबर, 2022; रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की सुविधा हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल कार्यालय पर 15 दिसम्बर (बृहस्पतिवार), 2022 उच्चाधिकार को मंडल कार्यालय पर पेंशन अदालत आयोजित की जा रही है।
यह पेंशन अदालत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कान्फ्रेंस हाल से प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगी। पेंशन अदालत की कार्यवाही के दौरान भूतपूर्व कर्मचारी एवं आश्रित जिन्होंने प्रतिवेदन दिया वे उपस्थित हो सकते है। इस पेंशन अदालत में वाराणसी मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य अपने-अपने परिवादों के साथ भाग ले सकते है। इस पेंशन अदालत में कर्मचारियों के पेन्शन एवं अन्य प्रकार के देयों पर त्वरित कार्यवाही कर उचित निर्णय लेने के लिए लेखा एवं वित्त विभाग तथा कार्मिक विभाग के सक्षम उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
यह सूचना पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट (www.ner.indianrailways.gov.in) पर भी देखी जा सकती है।
इस पेंशन अदालत हेतु पेंशनरों का प्रतिवेदन दिनांक 31.10.2022 तक प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। पेंशनर अदालत-2022 के मद में यदि किसी भी सेवानिवृत्त/मृतक आश्रित को पेंशन संबंधित कोई भी समस्या देना हो तो समापक अनुभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक के कार्यालय में सीधे संपर्क कर अपना आवेदन दिनांक 31.10.2022 को सायं 17:00 तक अवश्य उपलब्ध करा देवें, जिससे उनकी समस्या के समाधान सुविधाजनक तरीके से किया जा सके ।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments