वाराणसी 18 अक्टूबर 2022। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल सीवान द्वारा साइबर सेल बेंगलुरु द्वारा प्राप्त कराए गए पर्सनल यूजर आईडी के सत्यापन के क्रम में मुस्तफाबाद गोरेयाकोठी सीवान स्थित बी. ब्रदर्स साइबर कैफे के संचालक गुलाम सरवर पुत्र फारूख अहमद, निवासी-लिलारू औरंगाबाद, थाना-गोरयांकोठी जिला-सीवान, बिहार उम्र- 35 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया। आरोपी के अपराध का तरीका-फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत आईआरसीटीसी आईडी व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 400-500 रुपए अतिरिक्त लेकर बेचना पाया गया है। रेल आरक्षित टिकटों का विवरण-यात्रा शेष ई टिकट कुल 01अदद कीमत-1831.00 रुपया व यात्रा समाप्त 107 अदद ई टिकट- कीमत 73416.00 रुपया (स्टेटमेंट प्राप्त हुआ) समेत अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश-01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 01 मोबाईल, नगद 17500/- रुपया बरामद किया गया है।
अपराध का पंजीकरण रेसुब पोस्ट सीवान पर मु.अ.स. 465/2022 U/S 143 रेल अधिनियम S/V गुलाम सरवर दिनांक 17 अक्टूबर पंजीकृत किया गया। मामले की जॉच, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सीवान द्वारा की जा रही है।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments