वाराणसी मंडल : भटनी रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर को रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा



वाराणसी 18 अक्टूबर, 2022; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में दिनांक 18.10.22 को रेलवे सुरक्षा बल ट्रेन एस्कॉर्ट  टीम  के सदस्यों कांस्टेबल रमेश कुमार शर्मा एवं नन्द कुमार द्वारा गाड़ी संख्या 15003 के भटनी स्टेशन के आगमन पर किसी यात्री का मोबाइल लेकर भागते हुए एक व्यक्ति को ऑफ साइड यार्ड में पीछा कर दौडाते हुए देख कर भटनी में निगरानी गस्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा घेर कर भागते उक्त 01 शातिर अपराधी को चोरी किये गए REDMI और REALME मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ रेलवे स्टेशन भटनी जंक्शन के PF 1 के पश्चिमी छोर के पास मौके पर  गिरफ्तार किया गया। अपराधियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस, भटनी को सुपुर्द किया गया।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments