सदस्य परिचालन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवेबोर्ड श्री संजय कुमार मोहन्ती ने वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण


वाराणसी 22, अक्टूबर 2022 ; सदस्य परिचालन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड श्री संजय कुमार मोहन्ती ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में आज-22 अक्टूबर, 2022 को वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



सदस्य श्री संजय कुमार मोहन्ती ने बनारस स्टेशन पर व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों, लफ़ूड प्लाजा, खान-पान स्टालों का अवलोकन किया तदुपरांत बनारस रेलवे स्टेशन के भव्य स्वरूप को देखते हुए यात्री सुख सुविधाओं यथा पैदल उपरिगामी पुल, वी आई पी लाउन्ज, प्लेटफार्म पर लिफ्ट, लएस्केलेटर, यात्री विश्रामालय, डारमेट्री, विशिष्ट कक्ष, सामान्य यात्री हाल, स्टेशन के पार्सल कार्यालय एवं स्टोर का निरीक्षण किया और स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।



बनारस रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री संजय कुमार मोहन्ती ने सेकेण्ड इंट्री, नये स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, सुंदरीकृत तालाब, धरोहर के रूप में सज्जित छोटी लाइन के इंजन, साधारण यात्री हाल, कोच गाइडेंस सिस्टम, डिजिटल चार्टिंग सिस्टम, ऑटो एनौन्समेंट सिस्टम, एस्केल्टर, प्लेटफॉर्म संख्या-8 पर स्थापित विभिन्न कार्यालयों, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश द्वार, फूड प्लाजा, विभिन्न श्रेणियों के वातानुकूलित लाउन्ज, उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, वातानुकूलित महिला एवं वातानुकूलित पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, पूछ-ताछ काउंटर, दिव्यांग शौचालय, ए टी एम एवं सामान्य यात्री हाल में स्थापित शिवगंगा स्वरूप की प्रतिमा से प्रवाहित झरना तथा एक स्टेशन एक उत्पाद मुहिम के अंतर्गत यात्री हाल में लगे आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी स्टाल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। 



उन्होंने बनारस स्टेशन पर परिचालनिक व्यवस्था में सुधार हेतु उठाये गये प्रभावी कदमों की सराहना करते हुए अधिकाधिक माल यातायात आकर्षित करने, माल यातायात हेतु सतत प्रयास जारी रखने तथा खर्चों में मितव्यता बरतने की सलाह दी।



उन्होंने विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित बनारस रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं की समीक्षा की और उपलब्ध सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने बनारस स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में स्थापित झरने एवं भित्ती चित्रों का निरीक्षण किया और उनके यथोचित रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की।


*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments