वाराणसी, 22 अक्टूबर, 2022: अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में में वाराणसी मंडल पर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक-1/रेल विकास निगम लिमिटेड श्री विकास चन्द्रा, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3/रेल विकास निगम लिमिटेड श्री वी के शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री एस पी एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री रकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वाराणसी मंडल पर चल रहे सभी नियोजित कार्यों (प्लान्ड वर्क्स) पर विस्तार से चर्चा हुई।
महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने यातायात सुविधाओं में विस्तार के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों जैसे- बनारस -प्रयागराज रामबाग दोहरीकरण के अंतर्गत लंबित कार्यों,भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन, छपरा-बलिया दोहरीकरण, भटनी-औड़िहार दोहरीकरण कार्यों, सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे वाराणसी सिटी, छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार, कुसुम्ही यार्ड के मॉडिफिकेशन आदि कार्य पर चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाये।
महाप्रबन्धक ने बैठक के दौरान रेल संरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत उनके उन्नयन तथा समपार लॉज में प्रसाधन की व्यवस्था, समपार फाटकों के विद्युतीकरण तथा समपार फाटकों को आर.यू.बी./आर.ओ.बी. के माध्यम से बन्द करने पर भी विस्तार से चर्चा करते हुये इन कार्यों को अति शीघ्र संपादित किये जाने का निर्देश दिया । बैठक में सड़क उपरिगामी पुल, सड़क अधोगामी पुल एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे (आर.ओ.बी., आर.यू.बी., एल.एच.एस.) के निर्माण, पुलों के पुर्ननिर्माण, वाक-वे के प्रावधान सहित सिगनल एवं विद्युत सम्बन्धी चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही मालगोदामों में सुधार, उन्नत यात्री सुविधाओं के प्रावधान तथा रेलवे आवासों की मरम्मत आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को उनके व्यवहारिक सुझाव दिये, जिससे इन कार्यों को सुगमतापूर्वक पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जा सके।
बैठक में सभी शाखा अधिकारियों ने चल रही परियोजनाओं के परिप्रेक्ष्य में अपनी प्रगति बताई।
इसके पश्चात महाप्रबंधक ने वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन की साफ-सफाई एवं यात्री सुख-सुविधाओं यथा खान-पान स्टाल,एफ ओ बी, प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, वाटर बूथ, प्लेटफार्म, बुकिंग काउन्टर, पुछ-ताछ काउंटर, यू टी एस एवं पी आर एस केन्द्रों समेत स्टेशन परिसर का व्यापक निरीक्षण किया और प्लेटफार्मों पर खान-पान स्टाल बढ़ाने, यार्ड के स्टेबलिंग पिट लाइन के विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments